फ्लोरिडा की ‘नेक्सएरा एनर्जी इंक’ कंपनी के अनुमान के मुताबिक, तूफान ‘मैथ्यू’ से फ्लोरिडा में 25 लाख लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक, चौथी श्रेणी के इस तूफान का स्तर अब तीसरी श्रेणी का हो गया है। इसके साथ हवा की रफ्तार 120 मील प्रतिघंटा है। यह तूफान पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। तूफान ‘मैथ्यू’ हैती में पहले ही तबाही मचा चुका है, जहां इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने शुक्रवार सुबह संवाददाता सम्मेलन में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तूफान के सर्वाधिक खराब प्रभाव अभी आने बाकी हैं।