Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल दुष्कर्म : बिशपों की त्वरित कार्रवाई की मांग

बंगाल दुष्कर्म : बिशपों की त्वरित कार्रवाई की मांग

कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नदिया जिले में 71 वर्षीय नन के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर नदिया जिले के राणाघाट स्थित कांवेंट ऑफ जीजस एंड मेरी में शनिवार रात कुछ डकैतों ने हमला कर नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था।

कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कार्डिनल बसेलियोस क्लीमीस ने बुधवार को राणाघाट में पीड़ित नन से मुलाकात की।

क्लीमीस ने राणाघाट में संवाददाताओं से कहा, “मैं चर्च ऑफ इंडिया की तरफ से आज (बुधवार) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर बात करूंगा। मैं समझता हूं कि दोषियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन हम मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहते हैं कि वह देखें कि हमें जल्द से जल्द न्याय मिले।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राणाघाट सामूहिक दुष्कर्म की घटना और हरियाणा में चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चिंता जताई और राज्य सरकारों से इन घटनाओं पर रपट मांगी।

पुलिस ने राणाघाट मामले में 10 लोगों को हिरासत में भले लिया है, लेकिन अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी न हो पाने से स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को अस्पताल में भर्ती पीड़ित नन से मिलने जा रहीं मुख्यमंत्री के काफिले को बीच रास्ते में ही रोक दिया था।

पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने राज्य अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) से एक रपट मांगी है।

बंगाल दुष्कर्म : बिशपों की त्वरित कार्रवाई की मांग Reviewed by on . कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नदिया जिले में 71 वर्षीय नन के साथ हुए स कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नदिया जिले में 71 वर्षीय नन के साथ हुए स Rating:
scroll to top