कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में 91 स्थानीय निकायों के लिए शनिवार को कराए जा रहे चुनाव में छिटपुट हिंसा हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दो घंटे में करीब 16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “प्रथम दो घंटे में करीब 16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हमें हिंसा की कुछ खबरें मिली हैं और हमारी उस पर नजर है। अब तक कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।”
दो नगरनिगमों (सिलिगुड़ी और चंदननगर), 88 नगरपालिकाओं तथा एक अधिसूचित इलाके में स्थित 1,946 वार्डो के लिए कराए जा रहे चुनाव में 7,636 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए करीब 74 लाख मतदात अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मतदान के लिए कुल 8,756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 2,318 संवेदनशील और 2,142 अत्यधिक संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों की 35 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
चुनाव के नतीजे 28 अप्रैल को घोषित होंगे।