नैरोबी, 21 मार्च (आईएएनएस)। केन्या के कई बड़े खिलाड़ी अगले महीने चार से 15 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने से पहले अपने भत्तों और बकायों को लेकर चिंतित हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केन्या इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में 120 खिलाड़ियों को भेज रहा है जो इन खेलों में सबसे बड़ी टीमों में से है। पिछली बार इन खेलों में केन्या ने 25 पदक जीते थे जिसमें 10 स्वर्ण, 10 रजत और पांच कांस्य शामिल थे। केन्या की कोशिश इसे और बेहतर करने की है।
राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसीके) के अध्यक्ष पॉल टेर्गाट खिलाड़ियों के पुराने बकाये को चुकता करने के लिए दिन-रात काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। 800 मीटर में ओलम्पिक विजेता डेविड रूडिशा, 500 मीटर विश्व चैम्पियनशिप विजेता असबेल किपरोप ने सरकार द्वारा लंदन ओलम्पिक-2012 का भुगतान न किए जाने के कारण खेलों में न जाने का फैसला किया है।
केन्या के एथलीटों को 15 डालर लोकल डेली अलाउंस और विदेश में 200 डालर अलाउंस मिलता है।
टेर्गाट ने मंगलवार को कहा, “मैं अपने खिलाड़ियों द्वारा रखे गए धैर्य और अपने अभ्यास पर ध्यान लगाए रखने की समझदारी की तारीफ करता हूं।”
केन्या का पहला दल अगले सप्ताह खेलों के लिए रवाना हो जाएगा।