नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। टीसीएल कम्युनिकेशन मोबाइल ब्रांड अल्काटेल ने बुधवार को भारतीय बाजार में बच्चों के लिए जीपीएस युक्त स्मार्टवॉच लांच किया। इससे बच्चे प्रीअप्रूव्ड नंबरों पर बात भी कर सकेंगे।
‘मूवटाइम-ट्रैक एंड टॉक’ नामक यह स्मार्टवॉच माता-पिता को अपने बच्चों से जुड़ने में मदद करता है, साथ ही उन्हें यह सुविधा भी देता है कि वे तय करें कि बच्चे किसके साथ बात कर सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच का वजन 70 ग्राम से कम है। यह न्यूक्लियस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 0.95 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “इसकी बैटरी चार दिनों तक चलती है। इसमें एक एसओएस बटन भी है, जिसे दबाने पर माता-पिता के पास खतरे का संकेत पहुंच जाएगा। अजनबी लोगों द्वारा किए जानेवाले कॉल स्वचालित रूप से रिजेक्ट हो जाएंगे।”
अल्काटेल इंडिया के व्यापार प्रमुख (ई-कॉमर्स) कृष्ण कालरा ने बताया, “बच्चों की सुरक्षा के लिए एक ट्रैकिंग डिवाइस की सख्त जरूरत है। इस स्मार्टवॉच के माध्यम से बच्चे जहां डिजिटल दुनिया से जुड़ेंगे, वहीं माता-पिता भी चौबीसो घंटे अपने बच्चे से जुड़े रह सकेंगे।”
यह स्मार्टवॉट ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।