मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी बजट में सुधार की सशक्त उम्मीदों के साथ सकारात्मक वैश्विक और घरेलू संकेतों की वजह से 20 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 136.48 अंकों यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती रही।
20 फरवरी को समाप्त सप्ताह में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.48 अंकों यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 29,231.41 अंकों पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह (13 फरवरी) सेंसेक्स 29,094.93 अंकों पर बंद हुआ था।
13 फरवरी को समाप्त पिछले साप्ताहिक कारोबार में सेंसेक्स में 377.02 अंकों यानी 1.31 प्रतिशत की बढ़त रही।
13 फरवरी को सेंसेक्स 29,094.93 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि छह फरवरी को यह 28,717.91 अंकों पर बंद हुआ था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, यह साप्ताहिक कारोबार उम्मीद से बेहतर थोक मूल्य सूचकांक आंकड़ों से प्रभावित हुआ।
जनवरी में देश की थोक महंगाई दर नकारात्मक 0.39 प्रतिशत रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.11 प्रतिशत थी।
ईंधन और बिजली की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर में कमी आई है।
हेम सिक्युरिटीज में इक्वि टी रिसर्च एनलिस्ट, विनीता मनहोट के मुताबिक, पिछले सप्ताह बीएचईएल, टीसीएस, एचडीएफसी, सेसा स्टरलाइट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों की वजह से बाजार को मजबूती मिली।
देश में इस साल की पहली कोयला ब्लॉक नीलामी में धातु और सीमेंट कंपनियों ने 19 कोयला ब्लॉकों के लिए लगी बोलियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अब तक 14 कोयला ब्लॉकों की नीलामी से लगभग 80,000 करोड़ रुपये पहले जुटाया जा चुका है।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.89 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.66 प्रतिशत की मजबूती रही।
वैश्विक मोर्चे पर यूरोपीय बाजारों में थोड़ा बदलाव रहा, क्योंकि ग्रीस के राहत पैकेज पर सहमति के लिए यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्री ब्रसेल्स में बैठक की तैयारी में हैं।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, आगामी सप्ताह में रेल और आम बजट बाजार के लिए मुख्य उत्प्रेरक होंगे।
23 फरवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होगा। रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा, जिसके बाद 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 230.86 अंकों यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,231.41 अंकों पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को सेंसेक्स 29,462.27 अंकों पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती बीएचईएल (5.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 275.20 रुपये पर), आईटीसी (1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 395.90 रुपये पर), डॉ रेड्डीज लैब (0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,401.65 रुपये पर), टाटा मोटर्स (0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 578.80 रुपये), गेल (0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 409 रुपये पर) में दर्ज हुई।
इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 873.25 रुपये पर), टाटा पॉवर (2.66 प्रतिशत गिरावट यानी 85.95 रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 331.15 रुपये), भारती एयरटेल (1.98 प्रतिशत गिरावट के साथ 349.75 रुपये) और इन्फोसिस (1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,284.30 पर) शामिल रहे।