मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में आम बजट 2015-16 पेश किए जाने के बाद शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट देखी गई।
जेटली के बजट भाषण के दौरान हालांकि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी और गिरावट की सीमा में बार-बार प्रवेश करते रहे, लेकिन बजट भाषण पूरा होते ही इनमें गिरावट की स्थिति आ गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपराह्न् 1.25 बजे 274.06 अंकों की गिरावट के साथ 28,946.06 पर कारोबार करते देखा गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 70.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,773.90 पर कारोबार करते देखा गया।