Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बहस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे हिलेरी व ट्रंप (लीड-2) | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » विश्व » बहस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे हिलेरी व ट्रंप (लीड-2)

बहस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे हिलेरी व ट्रंप (लीड-2)

सेंट लुइस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार रात को दूसरी राष्ट्रपति बहस में कई मुद्दे छाए रहे, जिनमें ट्रंप की महिलाओं, मुसलमानों और करों पर की गई टिप्पणियां और हिलेरी का ईमेल स्कैंडल मुख्य रूप से शामिल हैं।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित की गई इस बहस में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। लोगों ने इनसे सवाल भी पूछे। सीएनएन/ओआरएस सर्वे के मुताबिक बहस में हिलेरी ने जीत दर्ज की। ट्रंप का 34 फीसदी जबकि हिलेरी का 57 फीसदी लोगों ने समर्थन किया।

बहस की शुरुआत में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया जबकि पहली बहस में दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए थे। इस दौरान दर्शकदीर्घा में हिलेरी के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप परिवार सहित मौजूद थीं।

‘एबीसी’ की मार्था रैडेट्ज ने ‘सीएनएन’ के एंडरसन कूपर के साथ बहस की मेजबानी की। इस दौरान पहला प्रश्न दर्शकदीर्घा में बैठी एक शिक्षिका ने पूछा कि क्या वे अमेरिकी बच्चों के व्यवहार को उचित दिशा दे रहे हैं।

हिलेरी ने अपने जवाब में हर अमेरिकी के साथ काम करने का वादा करते हुए कहा कि वह सभी अमेरिकी नागरिकों की राष्ट्रपति होंगी।

बहस की शुरुआत में ट्रंप ने एहतियात बरती और इस सवाल के जवाब में कहा कि वह हिलेरी की बातों से सहमत हैं।

लेकिन, जब कूपर ने वाशिंगटन पोस्ट द्वारा लीक किए गए 2005 के वीडियो के बारे में कहा कि ‘आप शेखी बघारते हैं कि आपने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है। आप इसका मतलब भी समझते हैं?’

इस पर ट्रंप ने महिलाओं को लेकर अपनी अश्लील टिप्पणियों पर अपना भरसक बचाव करने का प्रयास करते हुए कहा, “मैंने ऐसा नहीं कहा। वह बंद कमरे में हुई बातचीत थी। मुझे इस पर गर्व नहीं है।”

इसके बाद ट्रंप ने आतंकवाद और दुनियाभर में हो रही ‘बुरी चीजों’ पर हमला बोला।

हिलेरी ने अश्लील टिप्पणी विवाद पर ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, “मैंने पिछले 48 घंटे में अधिकांश समय यह सोचने पर लगा दिया कि हमने क्या सुना और देखा है।”

हिलेरी ने कहा कि नीतियों और सिद्धांतों को लेकर पूर्व में उनके रिपब्लिकन उम्मीदवारों के साथ मतभेद रहे हैं, लेकिन ट्रंप तो राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ बनने के योग्य ही नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जिसने भी वीडियो सुना है, वह यह जान गया है कि वह कौन हैं। हमने उन्हें महिलाओं की शारीरिक बनावट एवं सौंदर्य के हिसाब से उन्हें आंकते देखा है। यह सिर्फ महिलाओं या इस वीडियो के बारे में नहीं है। इससे डोनाल्ड ट्रंप की पूरी शख्सियत का पता चलता है।”

ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति एवं हिलेरी के पति बिल क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो यौन उत्पीड़न के बारे में बात करने की तुलना में उससे भी बदतर काम किए थे। उन्होंने हिलेरी पर एक दुष्कर्म पीड़ित को परेशान करने का आरोप भी लगाया।

इस पर हिलेरी ने अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का हवाला देते हुए कहा, “वे जितना नीचे गिरेंगे, हम उतना ऊपर उठेंगे।”

इसके बाद ट्रंप ने हिलेरी पर ईमेल मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “यदि मैं जीतता हूं तो अपने विशेष अभियोजक से आपके ईमेल मामले की दोबारा जांच करने को कहूंगा। आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।”

इस पर हिलेरी ने कहा, “इन्होंने अभी जो कुछ भी कहा है, वह पूरी तरह गलत है, लेकिन मुझे उनकी बातों से कोई हैरानी नहीं हो रही है।”

बहस के दौरान एक क्षण ऐसा भी था जब ट्रंप ने हिलेरी से ओबामा की ‘हेल्थकेयर’ पॉलिसी, जिसे ‘ओबामाकेयर’ के नाम से भी जाना जाता है, के बारे में जवाब देने को कहा।

इस पर हिलेरी ने कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए किफायती चिकित्सा नीति उच्च प्राथमिकता होगी।

वहीं, ट्रंप ने कहा, “ओबामाकेयर कभी कारगर साबित नहीं होगी। यह बहुत खराब स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है।”

इस बहस के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठी एक युवा महिला ने अमेरिका में मुसलमानों के खिलाफ घृणा व नस्लीय अपराध के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा, “मुसलमान जब भी इस तरह की घृणा देखें तो इसकी शिकायत दर्ज कराएं। मुसलमानों को उनके समक्ष आ रही समस्याओं की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।”

उन्होंने कहा कि वह (हिलेरी) नाम नहीं लेंगी, ओबामा नाम नहीं लेंगे लेकिन नाम मौजूद है और वह चरमपंथी इस्लामी आतंक।

बहस के अंत में दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया।

बहस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे हिलेरी व ट्रंप (लीड-2) Reviewed by on . सेंट लुइस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार सेंट लुइस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार Rating:
scroll to top