सिडनी, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दो बार विश्व चैम्पियन रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम ‘काफी खतरनाक’ है और खिताब के प्रबाल दावेदारों में है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर पोंटिंग के हवाले से कहा गया, “भारतीय टीम में कई श्रेणी के बल्लेबाज हैं, जो एक समय उतनी बड़ी दावेदार नहीं लग रही थी। अगर वे अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल पाते हैं तो वे बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं।”
पोंटिंग ने रविवार को भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जोरदार जीत का हवाला देते हुए कहा, “मेरे खयाल से उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है, और उन्होंने बहुत ही ऊर्जावान शुरुआत की है, भले ही मैं पाकिस्तान को एक कमजोर टीम मानता हूं।”
दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या की संयुक्त मेजबानी में 2003 में हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ पोंटिंग ने 140 रनों की आतिशी पारी खेली और आस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाया।
पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम के लिए बीती टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला काफी मुश्किल रही, लेकिन विश्व कप की जीत के साथ शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी लय वापस पा ली है।
पोंटिंग ने हालांकि आस्ट्रेलिया को खिताब का अपना पंसददीदा दावेदार बताया।