ढाका, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) रेल समझौते पर बातचीत के लिए राजी हो गए हैं। इसका उल्लेख सार्क क्षेत्रीय रेल समझौते मसौदे में था।
डेली स्टार में प्रकाशित रपट में कहा गया है कि चारों ही देश इस परियोजना के लिए जमीन और फंड मुहैया कराने पर विशेष ध्यान देंगे।
इसके अलावा कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी सहयोग के लिए विशेषज्ञ समूह के गठन पर सहमति बनी है जिसमें जल संसाधन, परियोजनाओं का चुनाव, बिजली की खरीद-फरोख्त, एक-दूसरे के बिजली ग्रिड के साथ संपर्क और सहयोग के दूसरे संभावित क्षेत्र शामिल हैं।
ढाका में मंगलवार को खत्म हुई दो दिवसीय तीसरी संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूसी) की जलसंसाधन प्रबंधन और बिजली, संपर्क, पारगमन के क्षेत्र में सहयोग को लेकर की गई बैठक में चारों दक्षिण एशियाई देशों के बीच इन बातों पर सहमति बनी।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि बीबीआईएन फ्रेमवर्क के अंदर न्यायसंगत आधार पर विशिष्ट जलविद्युत परियोजनाओं के बारे में चर्चा हुई। वहीं, एक दूसरे देशों के बीच संपर्क बढ़ाने और ट्रांजिट के मुद्दों पर भी जेडब्ल्यूसी की बैठक में चर्चा हुई।
जेडब्ल्यूसी की अगली बैठक भारत में 2016 की दूसरी छमाही में आयोजित किया जाएगा।