ढाका, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पद्मा नदी में मालवाहक पोत से भिड़ंत हो जाने के बाद नाव पलट गई। इस नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे।
यह घटना रविवार दोपहर घटी।
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि नाव पटुरिया क्षेत्र के पास के दौलतदिया गांव जा रही थी।
यह दुर्घटना ढाका से 40 किलोमीटर दूर माणिकगंज जिले में स्थित है।