नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2015-16 के लिए बागवानी फसलों के रकबे और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2015-16 के दौरान देश में बागवानी फसलों का कुल उत्पादन लगभग 28.33 करोड़ टन रह सकता है। यह अनुमान देश के विभिन्न राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है।
विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वर्ष 2015-16 के दौरान देश में बागवानी का कुल उत्पादन लगभग 28.3 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.8 प्रतिशत अधिक है। फलों का उत्पादन 9.1 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
बयान के अनुसार, सब्जियों का उत्पादन लगभग 16.7 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो लगभग पिछले वर्ष के समान ही है। मसालों का उत्पादन लगभग 60 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।
बयान में कहा गया है कि प्याज का उत्पादन लगभग 210 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। आलू का उत्पादन लगभग 437 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत कम है। टमाटर का उत्पादन लगभग 184 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।