नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में दोहरे रेल हादसे की वजह अत्यधिक बारिश के कारण आई बाढ़ है।
प्रभु ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने दुर्घटना में मारे गए परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50,000 रुपये तथा सामान्य रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।
प्रभु ने कहा, “यह घटना मंगलवार देर रात हुई और मैं पूरी रात से हालात पर नजर बनाए हुए हूं। मैं जल्द घटनास्थल के लिए रवाना होऊंगा।”
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कुछ समय के अंतराल पर मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दो रेलगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में 27 लोगों की मौत हो गई।