लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम रविवार को बाफ्टा पुरस्कार समारोह में अभिनेता हेनरी केविल व अभिनेत्री जूली वाल्टर्स के साथ मंच की कमान संभालेंगे।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, अभिनेत्री हॉलीडे ग्रैंगर, मार्क स्ट्रांग और मार्टिन फ्रीमैन भी लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में सितारों की मौजूदगी वाले ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (बाफ्टा) समारोह में शिरकत करेंगे।
पुरस्कारों के लिए नामित हुए अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच व एडी रेडमायने भी पुरस्कार समारोह में पधारेंगे। इनके अलावा अभिनेता माइकल कीटन व राल्फ फीन्स भी इसकी शोभा बढ़ाएंगे।
पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता हास्य अभिनेता स्टीफन फ्री होंगे, जिन्होंने पिछले माह अपने पुरुष साथी इलियट स्पेंसर से शादी रचा ली।