मैड्रिड, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बार्सिलोना क्लब ने नीदरलैंड्स के गोलकीपर जेस्पर सिल्लेसन (27) के साथ पांच साल का करार किया है।
स्पेनिश क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माना जा रहा है कि बार्सिलोना इस करार के लिए जेस्पर को 1.3 करोड़ यूरो का भुगतान करेगा।
एजेक्स क्लब से बार्सिलोना में शामिल हुए जेस्पर 2014 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम में भी शामिल थे।
बार्सिलोना का कहना है कि जेस्पर का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा और इसके लिए वह स्पेन जाएंगे। इसके बाद शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।