नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय समाजिक कार्यकर्ता और ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का चयन गुरुवार को एक प्रतिष्ठित मानवतावादी पुरस्कार के लिए किया गया। यह पुरस्कार लाखों लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए गए उनके प्रयासों के लिए दिया जाएगा।
पाठक को न्यूयॉर्क ग्लोबल लीडर्स डायलॉग ह्यूमैनटेरीयन अवॉर्ड, न्यूयार्क में 12 अप्रैल 2016 को प्रदान किया जाएगा।
न्यूयॉर्क ग्लोबल लीडर्स डायलॉग ने एक बयान में कहा है, “डॉक्टर पाठक एक महान मानवतावादी हैं, जिन्होंने दशकों से हजारों लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए काम किया है। उन्होंने नेतृत्व में हमारे दर्शन को साकार किया है, यानी यह नेतृत्व दूसरे लोगों की सेवा में नई जगह बनाने में सहयोग पर केंद्रित है।”
पाठक ने एक सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन के लिए सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की थी जो देशभर में स्वच्छता के लिए काम कर रहा है।