मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नेहा धूपिया को ‘बिग बॉस’ के घर में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैं ‘बिग बॉस’ बहुत देखती हूं। मैं सलमान खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उन्हीं की वजह से मैं यह शो देखती हूं, लेकिन मैं बिग बॉस के घर में कभी नहीं जाऊंगी।”
अभिनेत्री ने कहा, “लोगों को लगता है कि हम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, तो कैमरों के इर्द-गिर्द रहना हमारे लिए आसान है, लेकिन हर समय आसपास कैमरे रहने से मुझे असहज महसूस होता है।”
इसके मेजबान सलमान के बारे में नेहा ने कहा, “मुझे लगता है कि सलमान एक मेजबान के तौर पर कमाल के हैं। जिस तरह से वह प्रतिभागियों से बात करते हैं, वह उस स्थिति में बहुत अच्छे से समझाते हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने शो को देखने लायक बनाया है और शो में उनकी उपस्थिति ही इसकी लोकप्रियता को बढ़ा देती है।”
नेहा अभी लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो ‘रोडीज’ और ‘सुपर मॉडल 3’ के नए सत्र की शूटिंग में व्यस्त हैं।