लंदन, 17 जून (आईएएनएस)। गायिका बियॉन्से नॉलेस और उनके पति जे-जी ने अपने पहले साझा एल्बम ‘एवरीथिंग इज लव’ का एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है। इसे दोनों ने अपने प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज के तौर पर रिलीज किया है।
लंदन, 17 जून (आईएएनएस)। गायिका बियॉन्से नॉलेस और उनके पति जे-जी ने अपने पहले साझा एल्बम ‘एवरीथिंग इज लव’ का एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है। इसे दोनों ने अपने प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज के तौर पर रिलीज किया है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, बियॉन्से और जे-जी ने यहां एक संगीत कार्यक्रम में अपने एल्बम की घोषणा की। दंपति ने स्ट्रीमिंग सर्विस टाइडल पर अपने नए रिकॉर्ड (लॉन्ग प्लेइंग रिकॉर्ड) को शनिवार रात को रिलीज किया।
एल्बम के नौ गीतों में यह जोड़ी रैप करती और गाती नजर आएगी।
एल्बम में ‘समर’, ‘अपेशिट’, ‘बॉस ‘, ‘हर्ड अबाउट अस’, ‘नाइस’, ‘713’, ‘फ्रेंड्स’, ‘ब्लैक इफेक्ट’ और ‘लवहैप्पी’ जैसे गीत शामिल हैं।
इससे पहले भी दोनों कई गीतों पर साथ में काम कर चुके हैं लेकिन दोनों ने कभी भी किसी पूरे एल्बम पर साथ काम नहीं किया था।