आरा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीरो के थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के कसाब गांव के कुछ लोग कार से दशहरा मेला घुम कर लौट रहे थे तभी गटरिया पुल के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कसाब गांव निवासी रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा व सुभाष कुमार के रूप में की गई है। एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
कुमार ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।