पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में चुनाव परिणाम रुझानों में सताधरी महागठबंधन को भारी जीत की तरफ बढ़ने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जीत को बिहार की जनता और महागठबंधन की जीत बताते हुए कहा कि आने वाली बिहार सरकार सकारात्मक सोच के साथ काम करेगी। नीतीश ने कहा कि इस परिणाम का राष्ट्रीय स्तर पर असर होगा।
पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, “महागठबंधन की जीत बिहार की भावना और सवाभिमान की जीत है। बिहार की जनता ने महागठबंधन को एकमुश्त समर्थन दिया है। इसके लिए बिहार के लोगों को बधाई।”
उन्होंने कहा कि जिस तरह की दिलचस्पी लोगों ने बिहार चुनाव में दिखाई उससे जाहिर है कि लोग देश में सशक्त विपक्ष देखना चाहते हैं और बिहार इस जिम्मेदारी को समझता है।
उन्होंने इस जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि हमलोग समकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे। नीतीश ने कहा कि इस जीत के बाद देश भर के लोगों के मन में उल्लास है।
इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी भी शामिल थे।