सासाराम, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से शादी समारोह में शामिल होने जा रहीं चार महिलाओं की मौत हो गई और अन्य 10 लोग घायल हो गए।
चुटिया थाना के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि कैमूर पहाड़ स्थित लहवर माई मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार रात चुटिया थाना के पियराखुर्द गांव के करीब 35 लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे।
इस दौरान पहाड़ी पर चढ़ने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पियराखुर्द निवासी बसमतिया देवी, मीना देवी, प्रीति कुमारी और तेतरी देवी के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।