बिहारशरीफ , 24 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के छबीलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात लूटपाट के दौरान डकैतों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोली लगने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, गोगौर गांव निवासी संजय कुमार के घर दो दर्जन अपराधी लूटपाट की नीयत से प्रवेश कर गए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ और फायरिंग की, जिससे संजय के पड़ोसी मोही यादव की मौत हो गई। गोली लगने से संजय की छह वर्षीय पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी छबीलपुर थाना में दर्ज कर ली गई है तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।