सासाराम, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुवार को बताया कि रोहतास और कैमूर पुलिस द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान चेनारी व करमचट के बीच जंगली क्षेत्र से कुख्यात नक्सली प्रमोद तिवारी उर्फ नागा उर्फ मिश्रा बाबा को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्रमोद चार दिन पहले गिरफ्तार इनामी नक्सली कमांडर अनिल कुशवाहा उर्फ संदेश का सहयोगी है, जो पिछले तीन दिनों से जंगली क्षेत्र में छिपा हुआ था।
ढिल्लो ने बताया कि प्रमोद ने बड्डी गांव में एक नहर निर्माण कंपनी के वाहनों को जलाने, नहर निर्माण कम्पनी से लेवी वसूली, भभुआ के कसेर से एक दंपति को अगवा कर उसकी हत्या करने समेत कई नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके अलावे गुरुवार को नौहट्टा थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव से भी एक नक्सली को गिरतार किया है, जिसकी पहचान जगदीश यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।