पटना, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गर्दनीबाग थानाक्षेत्र में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि चोर करीब तीन लाख रुपये नकद और आभूषणों पर हाथ साफ कर गए।
पुलिस के अनुसार, अलीनगर मुहल्ले के रहने वाले सांसद बलियावी के घर मंगलवार रात चोरी हुई। चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी का भी ताला तोड़ दिया और कीमती सामान ले गए।
गर्दनीबाग के थाना प्रभारी बी.के. सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इधर, सांसद के परिजन समय से घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने से खफा हैं।