पटना, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार में 10 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
पटना, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार में 10 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, चौथे चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 38 जिलों के 61 प्रखंडों में 13,335 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 65.52 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 30,66,089 महिला मतदाता शामिल हैं।
इस चुनाव के तहत मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।
बिहार पंचायत निर्वाचन-2016 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के 134, पंचायत समिति सदस्य के 1,289, ग्राम पंचायत मुखिया के 939, ग्राम कचहरी सरपंच के 939 तथा ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के 12,859 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान भवनों पर सशस्त्र बल की नियुक्ति किए जाने के साथ 3875 क्षेत्रीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।
पंचायत प्रणाली के जरिए जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है।
राज्य में कई चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा।
बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1,161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11,496 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 8,392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8,392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,14,733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 1,14,733 पद हैं।