समस्तीपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने बुधवार रात अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा लीं।
पुलिस के अनुसार, हरपुर एलोथ गांव स्थित रामजानकी मंदिर से चोरों ने सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर लीं। चोरी गई मूर्तियों का वजन क्रमश: छह और सात किलोग्राम बताया जा रहा है।
मुसरीघरारी थाना के प्रभारी राजा ने गुरुवार को बताया कि सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा, तब दोनों मूर्तियां गायब थीं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कृष्ण कुमार राय के बयान के आधार पर मुसरीघरारी थाना में मूर्ति चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।