सुपौल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में सुपौल जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के यात्री बस पलट जाने से एक महिला सहित तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मृतक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
किशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि अजमेर शरीफ से चादरपोशी कर 40 से 50 तीर्थयात्री एक बस से वापस सिलीगुड़ी लौट रहे थे कि तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर सरायगढ़ के पास चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई।
उन्होंने बताया कि बस पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी के मुताबिक, सभी घायल यात्रियों को सुपौल के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।