गया, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आंती थाना क्षेत्र में गुरुवार रात गश्त पर निकले पुलिस वाहन पर सवार पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान नक्सलियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में बाल-बाल बचे।
मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने आंती-रफीगंज मार्ग पर बारूदी सुरंग बिछाई थी। गुरुवार रात पुलिस वाहन देख नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय पुलिस वाहन घटनास्थल से कुछ दूरी पर था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रदीप कुमार ने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिसकर्मियों ने नक्सलियों को ललकारा, लेकिन वे अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।