खगड़िया, 19 जून (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
परबत्ता थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद करीब 15 बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी पीड़ित बच्चों को परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि खाने में दिए गए सामग्रियों को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ‘फूड प्वॉजनिंग’ का लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने अस्पताल जाकर बच्चों का हालचाल जाना।