पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना और राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्यभर में लू चलने और तापमान में वृद्घि की संभावना जताई है। पटना का न्यूनतम तापमान 25़.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान में वृद्घि दर्ज की जाएगी और दिन में तेज धूप निकलेगी और लू का प्रभाव बना रहेगा। एक मई को मौसम में परिवर्तन के आसार हैं।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, भागलपुर का 25 डिग्री और पूर्णिया का 24़.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।