शिवहर, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में आग में झुलसकर दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। मौत की शिकार हुई महिलाएं रिश्ते में सास और बहू थीं।
श्यामपुर भटहा के थाना प्रभारी अनिल कुमार प्रसाद ने बताया कि नया गांव लक्ष्मी टोला निवासी कमल साह की पत्नी सीता देवी जब खाना बना रही थी, तभी गैस पाइप से गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग से झुलसकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इधर, आग बुझाने के क्रम में पुत्रवधू रेखा देवी और घर की दो अन्य महिलाएं भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इलाज के क्रम में रेखा ने भी दम तोड़ दिया।
प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।