भुज/नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पाकिस्तान की समुद्री सीमा के निकट गुजरात के भुज जिले से सटे सर क्रीक इलाके में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी, जिस पर नौ पाकिस्तानी सवार थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सर क्रीक इलाके में बीएसएफ के एक गश्ती दल ने एक लकड़ी की नौका को भारतीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ते देखा। नौका में सवार नौ पाकिस्तानी लोगों को पकड़ लिया गया।”
अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, “सुबह करीब आठ बजे स्तम्भ संख्या जी-43 के निकट चौहान नाला में नौका को पकड़ा गया।”
पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा, “मछली पकड़ने के उपकरण के अलावा नौका से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है।”
गुजरात के भुज में एक अन्य अधिकारी ने कहा, “लेकिन, इन लोगों द्वारा पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”
बीएसएफ ने मंगलवार को पंजाब के सीमांत जिला अमृतसर में पाकिस्तानी रेंजर्स की एक खाली नौका को जब्त किया था जो बहकर सीमा पार आ गई थी।
भारतीय तटरक्षक ने गत दो अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर के निकट समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी थी।