बीजिंग पुलिस के अनुसार, परेड का पूर्वाभ्यास 13 एवं 15 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे से लेकर तड़के 4.00 बजे तक किया जाएगा और इस दौरान सड़कें और मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
राजधानी बीजिंग में तिआनमेन स्क्वायर और चंगान स्ट्रीट सैनिकों के परेड अभ्यास के दौरान बंद रहेंगे। इस दौरान कई प्रमुख सड़कों पर वाहन खड़ा करने की मनाही होगी और परमिट वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
परेड अभ्यास वाले दिन रात्रि 11.00 बजे से लेकर अगले दिन तड़के अभ्यास पूरा होने तक चंगान स्ट्रीट पर पांच मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए बंद रहेंगे, जिनमें जियांगुओमेन, डोंगडान, वांगफुजिंग, तियानमेन पूर्व एवं तिआनमेन पश्चिम शामिल हैं।