नई दिल्ली/जयपुर/इंदौर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आउटसोर्स कस्टमर एक्सपीरियंस अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन कंपनी टेलीपरफॉर्मेस ने घोषणा की है कि ‘ग्रेट प्लेसेज टू वर्क (जीपीटीडब्लू) 2015’ अध्ययन में कंपनी की भारतीय शाखा को बीपीओ उद्योग का सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता बताया गया है। टेलीपरफॉर्मेस ने अपना भारतीय परिचालन करीब 15 साल पहले गुड़गांव में शुरू किया था।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कौशल निर्माण परिषद के सलाहकार एस. रामदोरई ने मुंबई में शुक्रवार शाम एक समारोह में टेलीपरफॉर्मेस इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मेहता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टैलेंट एक्सिलेंस आनदीप अरोड़ा को 2015 में भारत में सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का सम्मान प्रदान किया।
वर्ष 2015 के लिए यह अध्ययन ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट ने किया है, जिसमें 20 उद्योग क्षेत्रों की 700 से ज्यादा कंपनियों को शामिल किया गया है।
यह दूरसंचार, प्रौद्योगिकी, बीमा और उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों की मदद करती है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों (टेलीपरफॉर्मर) की भागीदारी के लिए विभिन्न पहल किए हैं, जिनमें हर साल छह हफ्ते का सघन प्रशिक्षण, अपनी टीम के लिए आगे बढ़ने की विपुल संभावनाएं और सिटिजन ऑफ वल्र्ड प्रोग्राम शामिल हैं।
टेलीपरफॉर्मेस इंडिया ने युवाओं को उनके गृह नगर के पास नौकरी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जयपुर और इंदौर जैसे गैर-मेट्रो शहरों में परिचालन शुरू करने का लीक से हट कर कदम उठाया। यह रणनीतिक कदम प्रतिभाओं को उनके घर छोड़ कर जाने की स्थिति को न्यूनतम करने के प्रति संवेदनशीलता के अलावा प्रतिभाओं को काम करने के लिए कम यात्रा करने की सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए है, ताकि उपभोक्ताओं को उच्च उत्पादकता का लाभ दिया जा सके।