आइजोल, 10 मई (आईएएनएस)। मिजोरम बांग्लादेश या अपने देश के अन्य राज्यों से मुर्गी, सुअर और मवेशी मंगाना बंद करेगा। इसका कारण है कि गत कुछ ही हफ्तों में बीमारियों के कारण कई हजार जानवरों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह बात कही।
पशुपालन एवं पशु-चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमलोगों ने पशुओं और सुअरों में फैली बीमारियों की वजह से जिलाधिकारियों को चिकेन, चिड़िया, बत्तख, अंडे, गोधन और सुअरों के बांग्लादेश और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से मंगाने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।”
मिजोरम में पिछले कुछ हफ्तों में कई हजार गोधन एवं सुअर मर चुके हैं। खासकर राज्य के पूर्वी हिस्से के चम्फाई जिले में सुअरों के प्रजनन एवं सांस लेने के लक्षण से जुड़ी बीमारी पोरसिन रिप्रोडक्टिव एवं रेस्परेटरी सिंड्रोम(पीआरआरएस) एवं जनवरों के पैरों व मुंह में होने वाली बीमारी खोरहा की वजह से बहुत सारे जानवर मरे हैं।
उस अधिकारी ने बताया, “मरे हुए सुअरों एवं गोधन के नमूनों की जांच राज्य के बाहर की प्रयोगशालाओं में की जा रही है। ये बीमारियां और नहीं फैलें, इसे रोकने के लिए चम्फाई और अन्य जिलों में विशेषज्ञ भेजे जा रहे हैं।”
सरकार ने मिजोरम के गांवों से सभी पालतू जानवरों को बीमारी से प्रभावित गांवों में बेचने पर प्रतिबंध के लिए आदेश जारी किया है।
सरकार ने जनता से कहा है कि वे बीमारी से प्रभावित या उसके आस पास के क्षेत्र से सुअर, मुर्गी या गोधन का मांस या पौल्ट्री उत्पाद न बेचें और न ही उसे खाएं।
मिजोरम की सीमा बगैर बाड़ के 404 किलोमीटर म्यांमार के साथ और 318 किलोमीटर बांग्लादेश से लगी हुई है। इसकी वजह से जानवरों, हथियारों और ड्रग्स व अन्य चीजों की तस्करी की बहुत अधिक आशंका बनी रहती है।