Wednesday , 19 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » बीमार जूही को शबाना ने दी हल्दी-पानी पीने की सलाह

बीमार जूही को शबाना ने दी हल्दी-पानी पीने की सलाह

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जूही चावला को उनकी ‘चॉक एन डस्टर’ की सह-कलाकारऔर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने हल्दी-पानी पीने की सलाह दी और हल्दी ने जूही पर जादू की तरह काम किया। जूही पिछले पांच दिनों से ‘खांसी और जुखाम’ से पीड़ित थीं।

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जूही चावला को उनकी ‘चॉक एन डस्टर’ की सह-कलाकारऔर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने हल्दी-पानी पीने की सलाह दी और हल्दी ने जूही पर जादू की तरह काम किया। जूही पिछले पांच दिनों से ‘खांसी और जुखाम’ से पीड़ित थीं।

जूही ने शनिवार को ट्विटर पर हल्दी की एक तस्वीर साझा की, जिसकी जानकारी उन्हें शबाना से मिली। वर्तमान में जूही, शबाना और दिव्या दत्त के साथ फिल्म ‘चॉक एन डस्टर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पिछले पांच दिनों से ‘खांसी और जुखाम’ है। शबाना ने मुझे हल्दी-पानी पीने की सलाह दी है और यह जादू की तरह काम कर रहा है।”

इसके बाद जूही ने हल्दी-पानी बनाने का नुस्खा भी साझा किया।

उन्होंने लिखा, “हल्दी-पानी बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली जैविक हल्दी को पानी के साथ उबाले। और शबाना जी ने बड़े प्यार के साथ मुझे यह उपहार में दिया है।”

इस बीच शबाना ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जूही द्वारा सेट पर गुजराती खाना लाने के लिए धन्यवाद दिया।

जयंत गिलाटर द्वारा निर्देशित ‘चॉक एन डस्टर’ शिक्षकों पर आधारित एक शोक्षिक फिल्म है।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, समीर सोनी और गिरीश कर्नाड भी प्रमुख भूमिका में हैं।

बीमार जूही को शबाना ने दी हल्दी-पानी पीने की सलाह Reviewed by on . मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जूही चावला को उनकी 'चॉक एन डस्टर' की सह-कलाकारऔर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने हल्दी-पानी पीने की सलाह दी और हल्दी ने जू मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जूही चावला को उनकी 'चॉक एन डस्टर' की सह-कलाकारऔर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने हल्दी-पानी पीने की सलाह दी और हल्दी ने जू Rating:
scroll to top