ढाका, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी भारतीय प्रायोजक कंपनी सहारा समूह से संबद्ध एम्बी वैली से अपना करार निर्धारित अवधि से 15 महीने पहले ही खत्म कर लिया है।
वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, बीसीबी के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने इससे पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का खुलासा नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने एम्बी वैली को जून 2012 में 1.4 करोड़ डॉलर में चार वर्षों के लिए अपने प्रायोजन अधिकार बेचे थे, जिसकी अवधि जून 2016 में समाप्त होनी थी। बीसीबी का यह तब तक का सर्वाधिक राशि का करार था।
बांग्लादेश के एक प्रमुख समाचार पत्र में हालांकि 30 मार्च को बीसीबी की ओर से विज्ञापन जारी कर नए करार के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जिससे एम्बी वैली से उनका करार खत्म होने का खुलासा हुआ।
चौधरी ने कहा, “हमने सहारा के साथ अपना करार आगे जारी न रखने का फैसला किया। इसीलिए हमने पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी दौरे के लिए आवेदन मंगाए हैं। अभी हम एम्बी वैली के साथ हुई समझौता राशि पर बात नहीं कर सकते।”