बर्लिन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के कोच पेप ग्वारडियोला ने बोरुसिया डोर्टमंड की ताजा स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा है कि जर्मन बुंदेसलीगा में हर मैच चुनौतीपूर्ण है।
बोरुसिया को सत्र की शुरुआत में लीग खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब यह टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है।
ग्वारडियोला ने आगाह किया कि यही हालत बायर्न की भी हो सकती है।
स्पेन के ग्वारडियोला ने मंगलवार रात शाल्के के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही बायर्न को वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
ग्वारडियोला ने कहा, “इस मैच से पूर्व सभी मान रहे थे कि अब बुंदेसलीगा चैम्पियन बनने के करीब है लेकिन अब हमें बदले हुए हालात को समझना होगा। तभी हम खिताब पर कब्जा जमा सकते हैं।”
बायर्न फिलहाल बुंदेसलीगा अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि आठ अंक पीछे वूल्फ्सबर्ग दूसरे पायदान पर मौजूद है।