अरुण कुमार
अरुण कुमार
वाशिंगटन, 21 अगस्त (आईएएनएस)। हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप को फ्लोरिडा, ओहियो और पेन्सिलवेनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन निर्वाचकों ने साफ तौर पर समर्थन देकर राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में काफी आगे कर दिया है। लेकिन, हिलेरी और ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह एक अलग बात है। एक ताजा जनमत सर्वेक्षण तो यही बता रहा है कि मतदाताओं के बीच इनकी लोकप्रियता का आलम कुछ खास अच्छा नहीं है।
गुरुवार को जारी हुए क्विन्नीपिआक विश्वविद्यालय के एक जनमत सर्वे में यह तथ्य उभर कर सामने आया है। आश्चर्यजनक रूप से यह तथ्य भी सामने आया है कि राष्ट्रपति चुनाव में इन महत्वपूर्ण राज्यों में रिपबिल्कन प्रत्याशी को हिलेरी क्लिंटन के बजाए उप राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन ज्यादा कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
बिडेन ने अभी तय नहीं किया है कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ का हिस्सा बनें या नहीं।
सर्वे के मुताबिक यह सही है कि हिलेरी और रियल एस्टेट व्यवसायी ट्रंप अपने-अपने दलों में राष्ट्रपति पद की दावेदारी में सबसे आगे हैं। लेकिन, मतदाताओं के बीच सभी प्रत्याशियों के मुकाबले इन्हीं दोनों की छवि सबसे खराब है। ईमानदारी और भरोसे के मामले में आम मतदाताओं ने सबसे कम अंक इन्हीं दोनों को दिए हैं।
क्विन्नीपिआक विश्वविद्यालय के जनमत सर्वेक्षण के निदेशक पीटर ए.ब्राउन ने कहा, “हिलेरी क्लिंटन के नंबरों का हाल एक रिसते हुए नल जैसा है : बूंद..बूंद..और बूंद। “
उन्होंने कहा, “इन तीनों राज्यों, फ्लोरिडा, ओहियो और पेन्सिलवेनिया में जनमत सर्वे में हिलेरी को आधे से भी कम वोट मिले हैं। शायद सबसे अधिक साफ बात तो तब सामने आई जब उन्हें इन तीनों राज्यों में हमदर्दी, ईमानदारी और स्वभाव के बिंदुओं पर बहुत खराब नंबर मिले। “
हिलेरी जैसा ही हाल डोनाल्ड ट्रंप का भी है।
हिलेरी के लिए अच्छी बात यही है कि वह डेमोक्रेट निर्वाचकों के बीच जो बिडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स से काफी आगे की बढ़त बनाए हुए हैं।
लेकिन, बिडेन के बारे में जनमत सर्वे में अच्छी राय भी सामने आई है। अधिकांश का मानना है कि हिलेरी के मुकाबले बिडेन रिपब्लिकन प्रत्याशी को अधिक नाको चने चबवाएंगे।