नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर बेंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर सीट का चुनाव रद्द करने की मांग की, जहां कई सारे नकली चुनाव आईडी कार्ड पाए गए थे।
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर बेंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर सीट का चुनाव रद्द करने की मांग की, जहां कई सारे नकली चुनाव आईडी कार्ड पाए गए थे।
इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और जे.पी. नड्डा भी शामिल थे। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के एक फ्लैट से जब्त करीब 10,000 ‘नकली’ वोटर आईडी कार्ड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ईरानी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने चुनाव आयोग से कर्नाटक में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। मतदाता पहचान पत्र ही वोटरों के भरोसा का सबूत है और इस भरोसे को बहाल करने का एकमात्र रास्ता राजराजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव रद्द करना है।”
इससे पहले मंगलवार की रात को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने निर्वाचन क्षेत्र के जालाहल्ली क्षेत्र में एक फ्लैट से 9,746 वोटर कार्ड को जब्त किया था।