लॉस एंजेलिस, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता रेयान गोस्लिंग का कहना है कि उनकी बेटियां उन्हें अंतरिक्ष यात्री समझती हैं।
इवा मेंडिस से रेयान की दो बेटियां अमांडा ली (2) और एस्मेराल्डा अमांडा (4) हैं। जब उनकी बेटियां फिल्म ‘फर्स्ट मैन’ के सेट पर पहुंचीं तो उन्हें लगा कि उनके पापा अंतरिक्ष यात्री हैं।
इस फिल्म में रेयान चांद पर कदम रखने वाले पहले शख्स नील आर्मस्ट्रांग का किरदार निभा रहे हैं।
रेयान ने शो ‘जिमी किमेल लाइव’ के मंच पर इस बात को साझा किया।
रेयान ने कहा, “मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था और वो दोनों उस दिन सेट पर आईं। मैंने स्पेसशूट पहना हुआ था, तो मुझे देखकर उन्हें लगा कि मैं अंतरक्षि यात्री हूं तभी मेरी बड़ी बेटी ने चांद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप वहां काम करते हैं ना।”
मेंडिस ने भी सितंबर में ‘एंटरटेनमेंट टुनाइट’ में अपनी बेटियों की गलतफहमी के बारे में बताया था।