चेन्नई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण की फिल्मों के मशहूर अभिनेता धनुष को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि बड़ा बेटा 10 साल का हो चुका है। धनुष इन दिनों फिल्म ‘पावर पंडित’ के निर्माण में व्यस्त हैं, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
धनुष ने सोमवार को ट्वीट किया, “मुझे इस बात पर आश्चर्य हो रहा है किस प्रकार खिलौनों को हटकर तुम गैजेट को पसंद करने लगे हो। मुझे अब महसूस हो रहा कि मेरा बच्चा अब बड़ा हो चुका है। जन्मदिन की शुभकामनाएं यात्रा।”
मेगास्टार रजनकांत के दामाद धनुष के दो बेटे हैं। उनका छोटा बेटा लिंगा छह साल का है।
धनुष तमिल राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘कोडी’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भूमिका निभाई है। इसके अलावा, वह गैंगस्टर ड्रामा ‘वड़ा चेन्नई’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।