लॉस एंजेलिस, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ कहते हैं कि उनके 16 वर्षीय बेटे जेडेन ने उनसे कहा है कि फिल्म ‘फोकस’ की शूटिंग शुरू करने से पहले जिम जाएं।
स्मिथ आने वाली फिल्म ‘फोकस’ में अभिनेत्री मारगोट रॉबी के साथ दिखाई देंगे।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, जेडेन ने 24 वर्षीया ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मारगोट के साथ फिल्म में 46 वर्षीय स्मिथ को मुख्य भूमिका में लिए जाने के बाद अपने पिता से आग्रह किया कि जिम जाकर खुद को फिट करें।
स्मिथ ने ब्रिटिश टीवी शो ‘गुड मार्निग ब्रिटेन’ में कहा, “जब मारगोट को फिल्म में लिया गया, तो जेडेन ने कहा कि जिम जाइए, मुझे शर्मिदा मत कीजिए।”