तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के खेल मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बेहद सफल रहा और इसकी चारो ओर से सराहना हो रही है।
राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय खेलों का जिस तरह आयोजन किया गया वह आदर्श रहा।
उन्होंने कहा, “सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय खेलों का जमकर लुत्फ उठाया और आयोजन में प्राप्त सभी सुविधाएं विश्व स्तरीय रहीं। खेल गांव में रहने वाले सभी लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की। मैं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं खासकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैकब पुनूज का जिन्होंने सभी कार्यक्रमों की देखरेख की।”
राधाकृष्णन ने कहा, “यहां तक कि प्रधानमंत्री ने खेलों के सफल आयोजन के लिए हमें चिट्ठी लिखकर हमारी सराहना की। उनकी सराहना से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि 35वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद भी आयोजन के ऑडिट का जल्द से जल्द प्रकाशन किया जाएगा और इसमें भी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
राधाकृष्णन ने यह भी कहा कि आयोजन के लिए खेल गांव में निर्मित 365 रिहायशी इमारतों की आयोजन पर आए खर्च को निकालने के लिए नीलामी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 35वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर कुल 611 करोड़ रुपये खर्च हुए।