आलमबाग के समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में आयोजित होली मिलन समारोह में रविवार को राजनाथ ने कहा, “बैंकों में इस तरह का फ्रॉड न हो इसके लिए हमारी सरकार ठोस काम कर रही है। आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बिल लाया जा रहा है। आने वाले समय में आर्थिक अपराधियों की सारी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को कम करने का काम किया है।
गृहमंत्री ने कहा कि जल्दी ही भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। भारत की प्रतिष्ठा इस समय दुनिया भर में काफी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है। अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां व विशेषज्ञ लगातार भारत की रेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ को दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल करने का सपना देखते हैं। इसके लिए काम भी कर रहे हैं।