लंदन, 20 जुलाई (आईएएनएस)। बैटल ऑफ ब्रिटेन के 75वां वर्ष पूरा होने के मौके पर सप्ताहांत में एक शाही अंतर्राष्ट्रीय एयर शो आयोजित किया गया।
लंदन, 20 जुलाई (आईएएनएस)। बैटल ऑफ ब्रिटेन के 75वां वर्ष पूरा होने के मौके पर सप्ताहांत में एक शाही अंतर्राष्ट्रीय एयर शो आयोजित किया गया।
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन लुफ्तवाफे ने ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) और इसके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोला था। इस युद्ध में कम संख्या के बावजूद गठबंधन सेना की जीत हुई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताहांत में किया गया। ग्लूस्टरशायर के आरएएफ फेयरफोर्ड में ब्रिटेन और यूरोप के 14 पुराने विमानों ने हिस्सा लिया। बैटल ऑफ ब्रिटेन में हिस्सा लेने वाले तीन अनुभवी पायलट इस परेड के साक्षी बने।
आरएएफ के एरोबैटिक दल ‘रेड एरोज’ ने भी इस परेड में हिस्सा लिया। इस परेड ने प्रतिदिन हजारों दर्शकों को आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम का विषय ‘सिक्योरिंग द स्काइज – पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर’ था।