सिडनी, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त ने क्वालीफाइंग मुकाबला जीतकर मंगलवार को 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया।
मिश्रित युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और प्रवण जेरी चोपड़ा की भारतीय जोड़ी भी मुख्य दौर में प्रवेश करने में सफल रही।
राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक विजेता रहे गुरुसाईदत्त ने क्वालीफाइंग के पहले दौर के मैच में मलेशिया के आई वेई जियान को मात्र 29 मिनट में 21-13, 21-9 से मात दे दी, जबकि दूसरे दौर के मैच में उन्होंने जापान के काजूमासा साकाई को 21-15, 21-8 से हराकर मुख्य दौर में जगह बना ली।
गुरुसाईदत्त के लिए हालांकि मुख्य दौर का पहला ही मुकाबला कठिन होने वाला है, क्योंकि यहां उन्हें सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग का सामना करना होगा।
गुरुसाईदत्त अब तक चेन लोंग से तीन बार भिड़ चुके हैं और तीनों ही बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
मिश्रित युगल वर्ग में पोनप्पा-चोपड़ा की जोड़ी ने क्वालीफाइंग के पहले मैच में चैम चेन और सुसान वांग की स्थानीय जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में मात्र 19 मिनट में 21-14, 21-6 से हरा दिया।
दूसरे दौर में भी उन्होंने सीधे गेमों में जीत हासिल की, लेकिन मार्क लाम्सफस और इसाबेल हरट्रिक की जर्मन जोड़ी ने उन्हें संघर्ष करने पर जरूर मजबूर किया।
पोनप्पा और चोपड़ा की जोड़ अब मुख्य दौर के पहले मैच में बुधवार को चोई सोलग्यू और इयोम हे वोन की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से भिड़ेगी।