चांग्झू (चीन), 19 सितम्बर (आईएएनएस)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने यहां जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने बुधवार को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में इंग्लैंड की मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी को मात दी।
भारतीय जोड़ी ने मार्कस और लॉरेन को एक घंटे और तीन मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-13, 20-22, 21-17 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।
चीन ओपन के दूसरे दौर में अश्विनी और सात्विक का सामना चीन की झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग की जोड़ी से होगा।