Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बैडमिंटन : चीन ओपन के अगले दौर में सिंधु, सायना हारीं

बैडमिंटन : चीन ओपन के अगले दौर में सिंधु, सायना हारीं

चांग्झू (चीन), 18 सितबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए चीन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहले दौर में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल को हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की वर्ल्ड नम्बर-39 साएना कावाकामी को 26 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी।

अगले दौर में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु का सामना थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानान से होगा।

सायना को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड नम्बर-2 अनुभवी खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने मात दी।

ह्यून ने वर्ल्ड नम्बर-8 सायना को 48 मिनटों के भीतर 20-22, 21-8, 21-14 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

बैडमिंटन : चीन ओपन के अगले दौर में सिंधु, सायना हारीं Reviewed by on . चांग्झू (चीन), 18 सितबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए चीन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, चांग्झू (चीन), 18 सितबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए चीन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, Rating:
scroll to top