न्यूयार्क, 19 जून (आईएएनएस)। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत उम्दा प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां जारी 120,000 डॉलर इनामी यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
टूर्नामेंट के 16वें वरीय खिलाड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के हुआंग यूजियांग को 21-17, 16-21, 21-18 से हराया। यह मैच 58 मिनट चला।
विश्व के 38वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साई अब अगले दौर में हांगकांग के 12वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एनजी का लोंग अंगस से भिड़ेंगे। अंगस और साई के बीच अब तक दो मैच हुए हैं और दोनों ही बार अंगस की जीत हुई है।
पुरुष युगल जोड़ीदार मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों ने उलटफेर करते हुए जापान के हिरोकात्सु हाशिमोतो और नोरियासु हिराता को 21-18, 14-21, 21-19 से हराया।
अगले दौर में मनु और सुमीत का सामना इंग्लैंड के मार्कस इलिस और क्रिस लांगरिज के साथ होगा।
महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। गुट्टा और पोनप्पा ने तुर्की की ओगे बायराक और नेस्लीहान यिगित को मात्र 24 मिनट में 21-10, 21-18 से हराया।
अगले दौर में गुट्टा और पोनप्पा का सामना जर्मनी की जोहाना गोलिसजेवस्की और कार्ला नेल्ते से होगा।
पुरुष एकल में हालांकि गुरुसाई दत्त और अजय जयराम को हार मिली। गुरुसाई को जापान के ताकुमा युयेदा ने 22-20, 13-21, 21-16 से हराया जबकि जयराम को चीनी ताइपे के चोई तेन चेन ने 36 मिनट में 21-18, 21-19 से पराजित किया।